VIRAL
‘खौलते पानी की कड़ाही’ में समाधि लगाकर बैठा बच्चा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा उबलते हुए पानी की कड़ाही में समाधि लगाकर बैठा है। यह वीडियो दिखने में इतना खतरनाक लग रहा है कि इसे देखकर लोग भयभीत हो गए। इतना ही नहीं लोगों ने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की लेकिन वे पूरा सच नहीं जान पाए। हालांकि कुछ लोगों ने इसे फेक भी बताया है लेकिन वीडियो में जो कुछ भी दिख रहा है, वह काफी भयानक दिख रहा है।
यहां देखें वीडियो..
This is 2021 India 🇮🇳 pic.twitter.com/iSE0xDeGgP
— Sandeep Bisht (@iSandeepBisht) September 7, 2021
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि यह 2021 का भारत है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा खौलते हुए पानी में समाधि लगाकर बैठा है और यह पानी एक बड़ी से कड़ाही में भरा हुआ है। कड़ाही के नीचे लकड़ियां बहुत तेजी से जलाई जा रही हैं। उस बच्चे के आस-पास काफी संख्या में लोग भी मौजूद हैं, सभी उस बच्चे को देख रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग बच्चे की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ हैरान भी हैं। वहीं बच्चा खौलते हुए पानी में हाथ जोड़कर आराम से बैठा है, ऐसा लग रहा है कि वह किसी मंत्र का जाप कर रहा है। पानी में उसके चारों तरफ फूल नजर आ रहे हैं और कड़ाही में पानी तेज रफ्तार से खौलाया जा रहा है। आस-पास के लोग हैरानी से लोग उसे देख रहे हैं। लेकिन बच्चे के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग इस पर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो 2019 में भी वायरल हुआ था और अब एक बार फिर से यह वायरल हो रहा है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि उस समय यह वीडियो किसी ने यूट्यूब पर अपलोड किया था।
कुछ लोग इस वीडियो के बारे में वैज्ञानिक तर्क भी दे रहे हैं कि बच्चे तक गर्म पानी नहीं पहुंच रहा है। वहीं कुछ इस बच्चे को भक्त प्रह्लाद जैसा बता रहे हैं। कुछ ने यह भी कहा कि आसपास खड़े लोगों को चाहिए कि वे बच्चे को ऐसा करने से रोकें।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
VIRAL
पिता ने ज्यादा दहेज़ दिया तो महिला ने पति-सास के लिए खाना बनाने से किया इंकार, कहा- नौकरानी रख लो

यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो पत्नी ने पति के सामने अजीबोगरीब तर्क रख दिए। मामला इतना बढ़ गया कि परिवार परामर्श केंद्र में कॉउंसलिंग के लिए पहुँच गया। महिला ने काउंसलर के सामने कहा कि वह खाना नहीं बनाएगी क्योंकि उसके पापा ने शादी में दहेज़ दी थी।
महिला ने अपने पति से कहा कि वह दहेज़ में दिए हुए पैसों से नौकरानी रखे ले या फिर खुद बनाकर खाये और उसे भी खिलाए। जबसे यह मामला सामने आया है लोगों को सुनकर हैरानी हो रही है। पत्नी ने काउंसलर को बताया कि उसके पिता ने शादी में बहुत दहेज़ दिया है। उसे खाना बनने नहीं आता है, इस वजह से वह घर का कोई काम नहीं करेगी। इसके अलावा पति और सास को खाना बनाकर नहीं देगी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी को तीन साल हो गए हैं लेकिन वह घर का काम नहीं करना चाहती है।
VIRAL
सिर्फ फोन खोजने के लिए फूड इंस्पेक्टर ने बाँध से निकलवाया 21 लाख लीटर पानी, सेल्फी लेते हुए डैम में गिरा था

छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। जहां के अफसर ने अपने मोबाइल को डैम से निकालने के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को उक्त अफसर को निलंबित कर दिया। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करके 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।
बता दें कि पूरा मामला 21 मई का है। जब फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने परलकोट डैम गए थे। वहां उनका डेढ़ लाख का मोबाइल पानी में गिर गया। अगले दिन आसपास के लोगों और गोताखोरों को पानी से मोबाइल ढूंढने के लिए लगाया गया लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहाया गया। इसके बाद जाकर मोबाइल फ़ोन मिला।
शिकायत मिलने के बाद सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने डैम से पानी निकलवाना बंद करवाया। लेकिन तब तक 6 फ़ीट यानी कि लगभग 21 लाख लीटर पानी निकल चुका था। वहीं दूसरी तरफ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का कहना है कि उनके मोबाइल फ़ोन में विभागीय जानकारी थी, जिस वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पानी में गिरने से उनका फ़ोन बंद हो गया है।
VIRAL
बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसी महिला तो स्कूटी पर ही लैपटॉप निकाल करने लगी काम, तस्वीर हुई वायरल

स्टार्ट-अप और टेक हब कहलाए जाने वाला शहर बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम आम बात है। यहां की सड़कों पर जाम ऐसे लगता है कि लोग घंटों फंसें रह जाते हैं। आए दिन लोग सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के जाम की Photos शेयर करते रहते हैं। हाल में ही एक और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, एक महिला ऑफिस जाने के लिए रैपिडो बुक करती है लेकिन वह जाम में फंस जाती है। जाम इतना था कि उसे ऑफिस पहुंचने में काफी समय लग जाता इसलिए महिला स्कूटी पर ही अपना लैपटॉप खोल काम करने लगी।
Peak Bangalore moment. Women working on a rapido bike ride to the office. #TrafficJam #TrafficAlert #bangaloretraffic #Bangalore #roadblock #peakbangalore pic.twitter.com/bubbMj3Qbs
— Nihar Lohiya (@nihar_lohiya) May 16, 2023
इस तस्वीर को ट्विटर पर ‘निहार लोहिया’ (@nihar_lohiya) नाम के यूजर ने 16 मई को अपने अकाउंट से शेयर किया था। यूजर ने कैप्शन में लिखा- ऑफिस जाने के दौरान जाम में फंसी महिला रैपिडो बाइक पर ही काम करने लगी। इसके साथ ही यूजर ने ट्रैफिक और बेंगलुरु को लेकर कई सारे हैशटैग का प्रयोग किया है। तस्वीर को जाम में फंसे एक दूसरे गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने कैप्चर कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। खबर लिखे जाने तक शख्स के इस ट्वीट को 46 हजार लोगों ने देखा और कई लोगों ने लाइक किया है।
इस तस्वीर को देख लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लड़की की काम के प्रती डेडिकेशन देख उसे अपने यहां जॉब ऑफर कर दी। दूसरे ने लिखा कि इस लड़की पर ऑफिस के काम का कितना प्रेशर है जो जाम में फंसे होने के बावजूद भी काम करना पड़ रहा है। तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- यह काफी दुखद है। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा- सुबह 8 बजे निकलो और 10 बजे ऑफिस पहुंचो। यही जिंदगी है। कई लोगों ने तो कमेंट कर बेंगलुरु में किस जगह पर जाम लगा था उसके बारे में पूछ रहे हैं।
Source : India TV
-
BOLLYWOOD5 days ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR1 week ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR3 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
SPORTS4 weeks ago
गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
BIHAR1 week ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक