MUZAFFARPUR
कुढ़नी में दिग्गजों को मिली शिकस्त, नए चेहरों को कमान

पांचवें चरण में कुढ़नी में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरू हुई। देर रात तक मुखिया, जिला परिषद व पंसस का परिणाम जारी कर दिया। सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य की गिनती जारी थी। मतदान की तरह चुनाव परिणाम में भी आधी आबादी का दबदबा रहा। 37 में 15 पंचायतों की कमान महिलाओं के हाथ आयी। प्रखंड में केवल चार मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा सके। 33 पंचायतों में नये चेहरों को मौका मिला है। इसी तरह अधिकांश पदों पर महिलाओं व युवाओं ने बाजी मारी है। इसमें अधिकांश लोग पहली बार चुनकर आए हैं।
इधर सुबह करीब आठ बजे से काफी गहमा गहमी के बीच अहियापुर स्थित बाजार समिति में मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल पर मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, जिला परिषद, पंसस पद के उम्मीदवारों के साथ उनके अभिकर्ताओं व समर्थक भी पहुंचे। इससे बाहर सड़क पर काफी भीड़ जुट गई। पुलिस ने कई बार लाठी चटकाकर भीड़ को खदेड़ा।
सबसे पहले खरौनाडीह पंचायत से मुखिया सुनीता देवी की जीत की घोषण हुई। इसके बाद बाहर शांत समर्थकों खुशी से उछल गए और रंग-गुलाल उड़ने लगे। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। चंद्रहट्टी पंचायत में मुखिया पद पर अनीश कुमार सिंह रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। यहां पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार दूसरे नंबर पर रहे। चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों व उनके समर्थकों के चेहरे खिले थे। हारने हुए उम्मीदवारों के कदम लड़खड़ाते दिखे। अपने समर्थकों को बनावटी मुस्कान के साथ अपनी हार की बात बता रहे थे। देर रात तक जीत का जश्न मना।
जिला परिषद सदस्य
क्षेत्र संख्या – विजेता – उप विजेता
23 संगीता देवी कृष्णा देवी 24 राधा देवी इंदु देवी
25 प्रियंका कुमारी तबसूम अजीज
26 आशा चौधरी अंगूरी खातून
27 रीना कुमारी कमला देवी
मुखिया
पंचायत विजेता – उपविजेता
खरौना डीह सुनीता देवी प्रियंका कुमारी
सुमेरा गुड़िया कुमारी आलिया प्रवीण
लदौड़ा जुलेखा खातून श्यामबाबू मंडल
चकिया ब्रजेश कु. सिंह दीपमाला
दरियापुर कफेन अनिता देवी रेणु देवी
छाजन हरिशंकर प. मंतोष कुमार पंकज कुमार
सकरी सरैया बेबी कुमारी समीना खातुन
चढुआ मनोज राम अकेत कुमार
गोरैया दुबियाही अशोक कुमार राजेन्द्र कुमार यादव
किशुनपुर मोहनी अरुण सिंह रत्नेश कुमार
छाजन हरिशंकर पूर्वी सुमंगल सहनी ऋतुराज
बलौर डीह नाजमा खातून नबुजवी देवी
किशुनपुर बलौर अरविंद कुमार रामसागर राय
चंद्रहट्टी अनीश कु. सिंह सुरेंद्र सिंह
कुढ़नी नंद किशोर यादव रामसीताज सहनी
रजला नूतन देवी सुंदर देवी
फकुली सुनील मंगलम रंजीत कुमार
बंगरा वंशीधर कनकलतादेवी सुनीता देवी
जगन्नाथपुर मीरा देवी अंजू कुमारी
पंचायत विजेता उपविजेता
किशुनपुर मधुबन सुचिता देवी मीना देवी
केरमा डीह कुसमी देवी रेखा देवी
बसौली अवसाना खातून मंजू देवी
जमहरुआ अजय कु. निराला चंद्रदेश्वर राय
मोहम्मदपुर मुबारक प्रमोद साह मो.सलाउद्दीन
चैनपुर बाजिद मो. अजहरुल हक आरीफुर रहमान
अमरख लखी देवी माला देवी
महंत मनियारी अवधेश सहनी नसरीन
रघुनाथपुर मधुबन साधना झा रंजू कुमारी
हरिशंकर मनियारी देवेंद्र सहनी अजय कुमार
रतनौली अर्चना देवी सीमा कुमारी
छितरौली किरण देवी अंजुम सिद्दीकी
सोनबरसा गुलाम रसूल अंसारी शिवशंकर साह
किनारू दिलीप कुमार सिंह जगदीश मांझी
शाहपुर मरीचा अमरजीत पासवान हरिनंदन कुमार
अख्तियारपुर परैया उदय कुमार प्रेमचंद सहनी
हरपुर बलरा सोनी कुमारी विमल सिंह
पकाही विमला देवी फूलकुमारी
छह बजे से ही उमड़ने लगी भीड़
अहियापुर बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र पर सुबह छह बजे से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी। सीसीटीवी कैमरे व मेटल रिटेक्टर से जांच के बाद सभी को प्रवेश दिया जा रहा था। इसके लिए लंबी-लंबी कतार लगी थीं। मतगणना स्थल पर डीडीसी, एसडीएम पूर्वी, एसडीएम पश्चिमी, बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार आदि मौजूद थे। गिनती शुरू होने से पूर्व ही उस पंचायत के प्रत्याशियों को बुलाया जा रहा था।
Input : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
MUZAFFARPUR
साहेबगंज विधायक राजू सिंह की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल

राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव के अपहरण व मारपीट के मामले में नामजद साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में दाखिल की गई है। उनके अधिवक्ता की ओर से जमानत अर्जी पर कोर्ट सुनवाई करेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में एक जून को सुनवाई निर्धारित की गई है।
दूसरी ओर पुलिस ने न्यायालय में अर्जी देकर विधायक के वारंट के साथ कुर्की जब्ती का आदेश मांगा था। अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित है। इस पर सुनवाई के दौरान विधायक के अधिवक्ता विनोद कुमार ने पुरजोर विरोध किया। इस वजह से पुलिस को वारंट नहीं मिला। अब फिर से बुधवार को पुलिस न्यायालय पहुंचेगी। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि उनके नेतृत्व में विधायक समेत छह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 28 जगहों पर छापेमारी की गई। छपरा से लेकर मुजफ्फरपुर तक छापेमारी की गई। सरैया एसडीपीओ दो दिन से कुर्की का आदेश लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। इसमें भी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। इधर, पटना मुख्यालय से हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जा रही है जिसमें हर दिन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को तीसरे दिन भी पुलिस टीम कुर्की और वारंट लेने के लिए कोर्ट जाएगी। इसके साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब सख्त कदम उठाएगी।
साहेबगंज विधायक पर राइफल जब्ती के लिए दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ अब राइफल के मालिक सामने आ गए हैं। पारू थाना के बड़ा दाउद गांव स्थित विधायक के घर से जब्त राइफल को पट्टीदारी के बाबा अनुप कुमार सिंह की है। उनके अधिवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि अनुप कुमार जहां सोते व रहते हैं वहां पर अपनी राइफल भी रखते हैं। मुजफ्फरपुर से उनका शस्त्रत्त् का लाइसेंस मिला है। बुधवार को लाइसेंसी राइफल वापस लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। अधिवक्ता ने बताया कि बहुत जल्द जब्त गाड़ियों के ऑनर भी सामने आकर अपना पक्ष रखेंगे।
Source : Hindustan
MUZAFFARPUR
इंद्रप्रस्थ स्कूल में समर कैंप तथा अंतरराष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम का आयोजन

इंद्रप्रस्थ स्कूल में दिनांक 29 मई से 4 जून तक बच्चों के लिए “समर कैंप “तथा “अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम”का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए तरह-तरह के पाठ सहगामी गतिविधियों का समावेश किया जाएगा जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, गायन, नृत्य, इंग्लिश स्पोकन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,सेल्फ डिफेंस, मोटिवेशनल एंड इंस्पिरेशनल टूर जैसी क्रियाएं शामिल होंगी। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के कलात्मक पक्ष को निखारना है । “अंतर्राष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रम ” के अंतर्गत विदेशी विशेषज्ञ होंगे जो बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट तथा लैंग्वेज डेवलपमेंट जैसे क्रियाओं पर काम करेंगे। यह सेमिनार मुख्यतः कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए होंगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती दिव्या तथा” हबरी सॉफ्टवेयर” की मुख्य श्रीमती प्रज्ञा होंगी।
BIHAR
अब सिग्नल तोड़ने पर ई-चालान के साथ जाएगी वाहन की तस्वीर

MUZAFFARPUR : रेड सिग्नल पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अब ई-चालान के साथ गाड़ी की तस्वीर भी भेजी जाएगी। शनिवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। नई बाजार के एक व्यवसायी को उनकी कार की तस्वीर भेजी गई। पटना में यह पहले से लागू है।
ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल व नियम तोड़ने वाले वाहन मालिकों को ई-चालान का मैसेज भेजा जा रहा था। ऑनलाइन चालान जमा कराने के लिए लिंक भी दिया जा रहा था। चालान मिलने पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। दावा किया कि उनकी गाड़ी ने ट्रैफिक सिग्नल या अन्य नियम नहीं तोड़ी। आपत्तियों की संख्या अधिक देखते हुए ई-चालान के साथ तस्वीर भेजने का निर्णय लिया गया।
चार माह में 1.96 करोड़ का जुर्माना ट्रैफिक थानेदार ने बतया कि जनवरी से अप्रैल तक में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर 1.96 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। 21 लाख आठ हजार रुपये नगद वसूल किए गए। एक करोड़ 74 लाख 67 हजार रुपये का ई-चालान वाहन मालिकों के मोबाइल व ई-मेल पर भेजा गया है। हाईवे पर कांटी से मोतीपुर के बीच जनवरी में ओवरस्पीडिंग के लिए 17 लाख 41 हजार 500 रुपये का ई-चालान भेजा गया। फरवरी में ओवर स्पीडिंग के मामले बढ़ गए। इसमें 28 लाख 82 हजार रुपये का ई-चालान काटा गया। मार्च में शहरी इलाके में ट्रैफिक सिग्नल शुरू हो गया। मार्च में हाईवे व शहरी इलाके में सिग्नल तोड़ने व ओवरस्पीडिंग के लिए 53 लाख 34 हजार का चालान कटा। अप्रैल में 75 लाख 45 हजार का ई-चालान कटा।
ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि बीते 17 मई को नई बाजार के व्यवसायी रवि मोटानी की कार पक्कीसराय में सिग्नल को गलत दिशा से पार करते हुए कैमरे में दिखी। उनका पांच हजार रुपये का ई-चालान कटा। मैसेज मिलने के बाद व्यवसायी की ओर से आपत्ति की गई। आपत्ति में बताया गया था कि उनकी कार घर से बाहर नहीं निकली थी। ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए उनकी कार की तस्वीर व्यवसायी को भेजी गई है।
Source : Hindustan
-
BOLLYWOOD7 days ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR1 week ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR4 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
SPORTS4 weeks ago
गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने
-
BIHAR1 week ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा