स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि एसकेएमसीए का विस्तार करते हुए उसे एक हजार बेड का किया जाएगा। अगले नौ माह में मेडिकल कॉलेज का लुक बदल जाएगा। इसे नए तरीके से सजाया जाएगा। सूबे में आठ नए मेडिकल कॉलेज जमुई, सीवान, बक्सर, मधुबनी, सीतामढ़ी, आरा, वैशाली व बेगूसराय में खोला जा रहा है। सभी जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तरह विकसित किया जाएगा।

सदर अस्पताल में निजी जनभागीदारी से दस बेड का हृदय वार्ड संचालित होगा। इससे आने वाले दिनों में बिहार की चिकित्सा शिक्षा व सेवा मजबूत होगी। उक्त बातें श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज के गोल्डेन जुबली समारोह का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहीं। उन्होंने कॉलेज के 50 साल पूरा होने पर शामिल होने वाले पूर्ववर्ती व वर्तमान छात्र और शिक्षकों को बधाई दी।

समारोह में 1969 से लेकर 2014 बैच के चार हजार चिकित्सकों ने निबंधन कराया है। दो दिन तक चलने वाले समारोह में देश के साथ कनाडा, इंग्लैंड, मलेशिया, नेपाल व अमेरिका से भी चिकित्सक सपरिवार शामिल हुए। मौके पर कॉलेज संस्थापक के परिजन सहित कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

स्वागत समिति अध्यक्ष प्राचार्य डा.विकास कुमार, आयोजन समिति अध्यक्ष डा.विजय भारद्वाज, सचिव डा.संजय कुमार, व एसकेएमसीएच के अधीक्षक डा.सुनील शाही, वरीय चिकित्सक डा.भारतेन्दु कुमार, नेशनल मेडिकल कॉलेज नेपाल के संस्थापक सदस्य डा.परवेज अजीज आदि ने स्वागत किया।

कॉलेज के संस्थापक पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडेय के पुत्र जिला कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, विनीता विजय, पूर्व मंत्री एलपी शाही की पुत्री उज्जवला शाही, वरीय चिकित्सक डॉ. टीके झा, डॉ. रंगीला सिन्हा, डॉ.बीरेन्द्र किशोर, डॉ.जलेश्वर प्रसाद, डॉ.जीतेन्द्र कुमार, डॉ.जीके ठाकुर, डॉ. बीएनपी सिन्हा, डॉ.आरडी कुमार, डॉ. बीएल सिंघानिया, डॉ.बीके राय, डॉ. ब्रजमोहन, डॉ. रामगोपाल जैन।

ये हो रही व्यवस्था
– टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की देखरेख में एसकेएमसीएच में दो सौ करोड़ की लागत से तैयार हो रहा कैंसर अस्पताल। सौ बेड की होगी क्षमता। शोध व इलाज चलेगा साथ-साथ।

– 776 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस बन रहा बालक वर्ग के लिए छात्रावास।

– भवन निर्माण विभाग के बदले बीएमआइसी करेगा निर्माण व मरम्मत।

– एसकेएमसीएच में बन रहे आठ सुपर स्पेस्यलिटी अस्पताल। 584 पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू।

– मेडिकल कॉलेज की सुविधा व सिस्टम मजबूत करने के लिए बनेगा मेडिकल एजुकेशन निदेशालय।

– पीजी में सीट बढ़ाने के लिए चल रही प्रक्रिया, दूसरे राज्य से कम सीट।

– मेडिकल कॉलेज के लिए 800 प्रोफेसर बहाल करने की प्रक्रिया प्रारंभ।

– पूर्णिया, छपरा व समस्तीपुर जिला अस्पताल को किया जा रहा अपग्रेड

– एसकेएमसीएच परिसर की पेयजल समस्या दूर करने के लिए तीन करोड़ की लागत से होगी व्यवस्था।

Input : Danik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *