BOLLYWOOD
अपनी मां के अंतिम संस्कार के बाद इस डायरेक्टर की मां के निधन पर शोक सभा में शामिल हुए अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह निधन हो गया. इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. शाम के समय एक्टर ने मां का अंतिम संस्कार किया. अब कुछ ही घंटों बाद अक्षय कुमार डायरेक्टर आनंद एल राय की मां के निधन पर शोक मनाने पहुंचे. अक्षय की इस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि आनंद एल राय की मां का निधन भी सुबह के समय ही हुआ था. हालांकि, अभी तक कारण सामने नहीं आया है.
मालूम हो कि अक्षय कुमार और आनंद एल राय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. हाल ही में इन्होंने फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में सारा अली खान और साउथ के सुपरस्टार धनुष भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा दोनों ही साथ में फिल्म ‘रक्षाबंधन’ पर भी काम कर रहे हैं. बुधवार की दोपहर ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा, अरुणा भाटिया के अंतिम संस्कार में शामिल होती नजर आई थीं. इसके अलावा इसमें ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया, रोहित शेट्टी, करण कपाड़िया और रितेश देशमुख भी शामिल रहे थे.
अक्षय ने लिखी थी पोस्ट
अक्षय कुमार ने मां के निधन की जानकारी देते हुए पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि वह मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति.
Source: Aaj Tak
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
BOLLYWOOD
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता आशीष विद्यार्थी का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. गुरुवार को हिन्दी फिल्मों के ये फेवरेट विलेन सोशल मीडिया पर सुर्खियों हैं, इसका कारण कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी शादी है. आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम रहने वाली रूपाली बरूआ के साथ शादी रचाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपाली एक फैशन सेक्टर से जुड़ी हुई हैं, कोलकाता में उनका एक अपस्केल फैशन स्टोर है. दोनों की नेटवर्थ करोड़ों में है.
करोड़ों के मालिक हैं अभिनेता
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आशीष विद्यार्थी न केवल बॉलीवुड, बल्कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में अभिनय के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता की नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर या करीब 82 करोड़ रुपये है. अभिनेता की मंथली इनकम की बात करें तो ये करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा है. एक फिल्म में अभिनय करने के लिए वे 25 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. उन्होंने अब तक 11 विभिन्न भाषाओं में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है.
आशीष विद्यार्थी की पहली शादी गुजरे जमाने की अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी. अब 60 की उम्र में दूसरी शादी करने के बाद उन्होंने कहा कि जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. ये शादी एक सादा समारोह में 25 मई गुरुवार को हुई, जिसमें कुछ करीबी लोग मौजूद रहे.
रूपाली के पास इतनी संपत्ति
रुपाली बरूआ उम्र में आशीष विद्यार्थी के काफी छोटी हैं, वे 33 साल की हैं. इसके साथ ही संपत्ति की बात करें तो इसमें भी बड़ा अंतर है. रिपोर्ट्स की मानें तो रूपाली बरुआ की कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर या तकरीबन 8 करोड़ रुपये है. रूपाली की आय मुख्य रूप से उनके मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए होती है. वे एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं.
आशीष विद्यार्थी, जो बॉलीवुड में अपनी खलनायक की भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं, उनका जन्म 19 जून, 1962 को दिल्ली में हुआ था. 1986 में शुरू हुए करियर में, आशीष विद्यार्थी कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, ओडिया, मराठी और बंगाली फिल्मों में दिखाई दिए. हाल ही में एक्टर अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म गुडबाय में भी नजर आए हैं. पिछले कुछ समय से एक्टर सोशल मीडिया काफी एक्टिव हैं और फूड ब्लॉगिंग भी करते हैं.
Source : Aaj Tak
BOLLYWOOD
वकील के दमदार रोल में मनोज बाजपेयी का जलवा, सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी खुद को अलग-अलग किरदारों में ढालने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। ऐसे में अब एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है।
मनोज बाजपेयी के फिल्म का धांसू ट्रेलर दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। फैंस ने ट्रेलर को खूब प्यार दिया है। ट्रेलर में पावर और विल पावर की लड़ाई देखने को मिल रही है। इसमें एक्टर एक वकील के किरदार में हैं जो ढोंगी बाबा के खिलाफ यौन शोषण का केस लड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देखा गया कि तमाम मुश्किलों के बीच वकील न्याय और सच की लड़ाई लड़ने के लिए डटा हुआ है। फिल्म की कहानी एक लड़की को न्याय दिलाने के लिए अपनी जी तोड़ कोशिश करते वकील के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।
One ordinary Man
One God man
And one extraordinary case.
Witness the trial that captured the nation's attention, in #BandaaOnZEE5.
Premieres 23rd May.#Bandaa #SirfEkBandaaKaafiHai@ZEE5India @apoorvkarki88 @vinodbhanu @Suparn @BSL_Films @ZeeStudios_ #KamleshBhanushali… pic.twitter.com/eQ0QEWS2vM
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 8, 2023
फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ कोर्ट रूम ड्रामा से घिरी हुई है। इसमें एक आम और साधारण वकील पॉपुलर बाबा की असलियत का पर्दाफाश करने की जंग लड़ता दिखाई देगा। इसके साथ ही बाबा की असल छवि को उजागर करके लड़की को न्याय दिलाने की कोशिश पूरी फिल्म में दिखाई देगी। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में एक्टर वकील पूनम चंद सोलंकी का रोल अदा कर रहे हैं।
#Bandaa Trailer Out In an Hour! #SirfEkBandaaKaafiHai pic.twitter.com/fGv9e2n3GE
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 8, 2023
बता दें कि मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ 23 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इसके राइटर दीपक किंगरानी है। दर्शकों को ट्रेलर खूब भा रहा है, इसके साथ ही कमेंट्स में मनोज बाजपेयी के दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है।
Source : R Bharat
BIHAR
वीडियो : प्यार में भइनी पागल हो… बिहार के अमरजीत ने गाया ‘पसूरी’ का भोजपुरी वर्जन

सिंगर अली सेठी और शाए गिल का गाना ‘पसूरी…’ तो हर किसी ने सुना है. इसे खासकर पार्टियों में तो खूब सुना जा रहा है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर ये गाना भोजपुरी में गाया जाए तो कैसा होगा? कई लोग कहेंगे कि ये गाने के साथ गलत छेड़छाड़ होगी लेकिन हाल में इसे जिस तरह गाया वह बेहद खूबसूरत है. कुछ समय पहले ‘दिल दे दिया है..’ गाकर इंटरनेट पर छाए बिहार के अमरजीत जयकर ने इस बार ‘पसूरी’ को भोजपुरी में गाया है.
पसूरी.. भोजपुरी वर्जन वायरल
अमरजीत ने ट्विटर पर खुद इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘पसूरी भोजपुरी वर्जन, शायद अच्छा लगेगा, कुछ अलग सा लिखा है और गाया है.’ गुरुवार को ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. अमरजीत के इस गाने पर ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया है. एक यूजर ने लिखा- बेहद शानदार, आपको इस तेजी से बढ़ता देखकर अच्छा लगा. एक और यूजर ने लिखा- ये लड़का गजब है. देश के कोने- कोने में टैलेंट है.
Passori bhojpuri version ❤️ shayad accha lagega kuch alg sa likha hu aur gaaya hu #Amarjeetjaikar #bhojpuri #Bollywood pic.twitter.com/N7RTu3sioi
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) April 27, 2023
दिल दे दिया है… गाकर चर्चाओं में आए थे अमरजीत
बीते दिनों बिहार के समस्तीपुर जिले के अमरजीत जयकर हाथ में ब्रश लेकर फिल्म ‘मस्ती’ का गाना “दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे” गाकर चर्चा में आ गए थे. ये गाना गाने के बाद अमरजीत रातोंरात स्टार बन गए. लाखों लोगों को यह गाना लुभा रहा था. इसके बाद अमरजीत ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर गांव में ही अपनी सुरीली आवाज में गाने गाकर पोस्ट करना शुरू किया था. धीरे-धीरे अमरजीत के फॉलोअर्स बढ़ने लगे.
सारेगामा रियलिटी शो में दिया ऑडिशन
अमरजीत गांव में ही हिंदी गानों पर अपने गानों को फिल्माकर सोशल मीडिया अकाउंट पर डालना शुरू किया था. इस बीच उन्होंने 11 फरवरी को बॉलीवुड सिंगर और सारेगामा रियलिटी शो की जूरी के सामने ऑनलाइन ऑडिशन भी दिया है, जिसमें जूरी के सदस्यों ने भी अमरजीत के गाने के तरीकों को सराहा. आज की तारीख में अमरजीत जयकर फिल्मी दुनिया के कई स्टार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई लोगों के दिल जीत रहे हैं.
सोनू सूद की फिल्म में गाने का ऑफर
अपने पहले वीडियो के बाद से ही अमरजीत इतने चर्चित हो गए थे कि एक्टर सोनू सूद ने उनसे बात करके उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने के लिए बुलाया. अमरजीत को सोनू सूद की फिल्म फतेह में गाने का ऑफर मिला है.
बताते चलें कि अमरजीत के हर गानों के पीछे का बैकग्राउंड सुदूर देहाती वाला दर्शया जाता है. ये अंदाज भी सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रहा है. अमरजीत कभी गांव के खेत खलिहानों में तो कभी घर के अंदर तो कभी छोटे छोटे बच्चों के साथ अपने बिहारी अंदाज़ में गाना गाते हुए नजर आता है. यही कारण है कि सिंगर अमरजीत के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स जुड़ गए हैं.
Source : Aaj Tak
-
BOLLYWOOD5 days ago
60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विद्यार्थी
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिव्य दरबार लगाएंगे बागेश्वर सरकार! स्थल निरिक्षण करने पहुंची टीम
-
BIHAR1 week ago
8 साल पहले सिर से उठा था पिता का साया, बेटी ने IAS टॉपर बन लौटाई मां की मुस्कान
-
INDIA2 weeks ago
बिना कोचिंग-ट्यूशन मजदूर की बेटी बनी टॉपर, 500 में पाए 496 नंबर, आईपीएस बनने का सपना
-
BIHAR3 weeks ago
वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
-
SPORTS4 weeks ago
गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली का पहला बयान आया सामने
-
VIRAL2 weeks ago
हैवानियत : न कांपे हाथ न पसीजा कलेजा, इकलौते बेटे ने मां-बाप को तड़पा-तड़पाकर मारा
-
BIHAR1 week ago
UPSC में बिहार की बादशाहत कायम … बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया को मिला दूसरा रैंक